Kajari Teej 2021: कजरी तीज पर सुहागिन महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलती | Boldsky

2021-08-24 1

Kajari Teej is also called by names like Kajali Teej, Budhi Teej, Satuda Teej etc. This year Kajari Teej will be celebrated on 25 August 2021. Married women observe a fast on this occasion for the long life of their husbands. Many women fast throughout the day by staying waterless. Maa Parvati is worshiped on this day. Suhagan women observe this fast to remain unbroken fortunate, while unmarried girls observe this fast to get a good and suitable husband. On these days married women should not do some work even by mistake.

कजरी तीज को कजली तीज, बूढ़ी तीज, सातूड़ा तीज आदि नामों से भी पुकारा जाता है. इस साल कजरी तीज 25 अगस्त 2021 को मनाई जाएगी. इस मौके पर विवाहित महिलाएं अपने पत‍ि की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई महिलाएं तो पूरा दिन निर्जल रहकर उपवास करती हैं. इस दिन मां पार्वती की पूजा की जाती है. सुहागन स्त्रियां इस व्रत को अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए तो वहीं कुंवारी कन्या इस व्रत को एक अच्छे और सुयोग्य पति की प्राप्ति के लिए करती हैं. इन दिन विवाहित महिलाओं को कुछ काम गलती से भी नहीं करने चाहिए.

#Kajariteej2021 #Kajariteejnakareyekkaam

Free Traffic Exchange

Videos similaires